6.15 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी, श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग अभियुक्त रोहन नेगी एवं आदित्य अधिकारी को 6.15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ रेलवे फाटक कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोटद्वार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*बरामद मालः-*
1-अभियुक्त रोहन नेगी से बरामद 03.15 ग्राम अवैध स्मैक
2- अभियुक्त आदित्य अधिकारी से बरामद 03.00 ग्राम अवैध स्मैक
*पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0सं0-260/2023, धारा-8/21 NDPS ACT
*अभियुक्तों का नाम पताः-*
1. रोहन नेगी पुत्र राजमोहन सिंह नेगी निवासी काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल।
2. आदित्य अधिकारी पुत्र पूरण सिंह अधिकारी निवासी शिवराजपुर उमरावनगर कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल।
*अभियुक्त रोहन नेगी का आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0सं0 -294/2022 धारा 8/21 NDPS ACT (थाना कोटद्वार)
*पुलिस टीम-*
1- व0उ0नि0 जयपाल सिंह
2- उ0नि0 कमलेश शर्मा
3- उ0नि0 नवीन पुरोहित
4- कानि0 287 नापु0 पवनीश कवि
5- हे0कानि0 108 नापु0 उत्तम सिंह चौहान
6- कानि0 122 नापु0 आशीष बिष्ट
7- कानि0 288 नापु0 शूरवीर सिंह