1,20,000 रुपये की टप्पेबाजी करने वाली सांसी गिरोह की दो महिलाएं गिरफ्तार

1,20,000 रुपये की टप्पेबाजी करने वाली सांसी गिरोह की दो महिलाएं गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। दिनांक 12.08.2023 को विपिन नेगी पुत्र स्व0 जगदीश चंद्र, निवासी-पदमपुर, कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 07.08.2023 को अपनी माताजी श्रीमती राधा देवी के साथ भारतीय स्टेट बैंक आया था जहां पर उनके द्वारा बैंक से ₹1,20,000/- (एक लाख बीस हजार) निकाले इसके पश्चात वह तीलू रतौली चौक कोटद्वार के निकट पर्वतीय मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने के लिए अपना बैग खोल तो उससे रुपए गायब मिले। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-168/2023, धारा-379/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ।

अपराध की गम्भीरता को देखते हुये *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा अभियोग के सफल निस्तारण के लिये टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार/ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा *सुरागरसी पतारसी करते हुये थाने क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक,चौंक, मेडिकल स्टोर एवं अभियुक्तगणों के आने-जाने वाले मार्ग के लगभग 300 सीसीटीवी कैमरे* चेक किए गए। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से आज दिनांक 13.08.2023 अभियुक्ता 1.श्रीमती चमेली बाई, 2. मीनाक्षी को हरिद्वार से शत प्रतिशत चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्ताओं को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*अपराध करने का तरीका*
ये लोग अपने निकट गांव के सगे सम्बन्धियों के साथ देश के अलग-अलग कोनों में समूह बनाकर चलते हैं, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, घाटों व बैंक में भीड़ वाले इलाको में एक घेरा बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं।

*नाम पता अभियुक्तगण*
1. श्रीमती चमेली बाई (उम्र 50 वर्ष) पत्नी श्री हरीश चंद्र, निवासी-कड़िया (सांसी), तहसील-नरसिंहगढ़, जिला-राजगढ़, मध्य प्रदेश।
2. मीनाक्षी (उम्र 30 वर्ष) पत्नी बबलू, निवासी -ग्राम-गुलखेड़ी, तहसील-नरसिंहगढ़, जिला-राजगढ़, मध्य प्रदेश।

*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0-168/2023, धारा-379/411 भादवि।

*बरामद माल*
₹1,13,000/- (एक लाख तेरह हजार रूपए)

*पुलिस टीम*
1. मनीभूषण श्रीवास्तव – प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार
2. उपनिरीक्षक प्रद्युमन सिंह नेगी
3. मुख्य आरक्षी 183 ना0पु0 हेमन्त कुमार
4. मुख्य आरक्षी 90 ना0पु0 चरण सिंह
5. आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल सिंह
6. आरक्षी 397 नापु0 दीपक कुमार
7. आरक्षी 53 नापु0 गौरव यादव-
8. आरक्षी हरीश – सीआईयू कोटद्वार
9. महिला आरक्षी 82 नापु0 सुमन पांथरी
10. महिला आरक्षी 514 नापु0 शालिनी

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *