यूकेडी ने 44 वें स्थापना दिवस पर दिवंगत कार्यकर्ताओं को किया याद
एनसीपी न्यूज़। उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने 44 वें स्थापना दिवस पर उन कार्यकर्ताओं को याद किया जिन्होंने अपना पूरा जीवन दल में रहते हुए उत्तराखंड राज्य के लिए संघर्ष किया और राज्य बनने के बाद भी उत्तराखंड के मूलभूत मुद्दों के लिए संघर्ष करते रहे।
पदमपुर स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुराने कार्यकर्ताओं को याद करते हुए स्वर्गीय नंदन सिंह रावत की पत्नी चंद्रा देवी रावत व स्वर्गीय यतेंद्र रुडोला की पत्नी शशि रुडोला को पुष्प गुच्छ व सौल भेंट कर सम्मानित किया गया। इनके अलावा दल द्वारा सभी दिवंगत कार्यकर्ताओं को याद किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भले ही उत्तराखंड क्रांति दल राजनीतिक तौर से उभर नहीं पाया हो लेकिन वह सदैव उत्तराखंड के मूलभूत मुद्दों के लिए संघर्ष करता रहेगा। इस अवसर पर महेंद्र सिंह रावत, हरीश द्विवेदी, जगदीपक सिंह रावत, विनय भट्ट, हयात सिंह गुसाईं, चंद्रप्रकाश, द्वारिका प्रसाद काला, गिरधारी डबराल, रमेश चंद्र, रविंद्र सिंह नेगी, सत्येंद्र सिंह नेगी आदि मौजूद थे। बैठक का संचालन गुलाब सिंह रावत ने किया।