फायर सीजन के तहत अदनाला में हुआ गोष्ठी का आयोजन, ग्रमीणों से मांगा सहयोग

फायर सीजन के तहत अदनाला में हुआ गोष्ठी का आयोजन, ग्रमीणों से मांगा सहयोग

एनसीपी न्यूज़। फायर सीजन के तहत कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के अंतर्गत अदनाला में वनाग्नि को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभागीय कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई यदि किसी भी क्षेत्र में आग दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत निकट के वन कर्मचारी व रेंज कार्यालय को दें। कहा कि यदि वन कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने के लिए ग्रामीणों से सहायता मांगी जाए तो वह तुरंत उनको मदद उपलब्ध कराएं। यदि आग का स्वरूप छोटा हो तो उसे तत्काल बुझाने का प्रयास करें। शादी व विभिन्न समारोह में इस बात का ध्यान रखें कि पटाखे जलाते वक्त उसकी चिंगारी वनों तक न पहुंचे। साथ ही बीड़ी, सिगरेट व दियासलाई को वनों में ना फेंके। 

 

 

कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य ने क्षेत्रवासियों से अपील की यदि वह वन में आग लगते हुए देखते हैं तो इसकी सूचना तुरंत प्रभाग के नजदीकी क्रू- स्टेशन में करें। साथ ही जब तक विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचते हैं तब तक स्थानीय लोग आग को नियंत्रित करने का प्रयास करें। सबसे पहले वह मनुष्य व जानवरों को बचाने का प्रयास करें। यदि घटनास्थल पर कोई ज्वलनशील वस्तु पड़ी है, जिससे आग फैलने का खतरा हो उसको तुरंत हटाने का प्रयास करें। कहा कि वनों से सभी सुरक्षित होते हैं, इसलिए इनको बचाने का भरसक प्रयास करें।

 

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *