कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने ‘तीलू रौतेली चौक’ के स्थान पर घंटाघर बनाने का किया विरोध

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने  ‘तीलू रौतेली चौक’ के स्थान पर घंटाघर बनाने का किया विरोध

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। सोमवार को जिला कांग्रेस कोटद्वार के अध्यक्ष विनोद डबराल की अगुआई में कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित होकर प्रदेश सरकार द्वारा ‘तीलू रौतेली चौक’ के स्थान पर घंटाघर बनाने के प्रयास के विरोध में प्रदर्शन करते हुए तहसील कोटद्वार पहुंचे और महामहिम राज्यपाल को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया कि गढ़वाल के जनमानस की मांग पर नगर निगम कोटद्वार के बोर्ड द्वारा पारित प्रस्ताव के आधार पर नजीवावाद चौराहे का उत्तराखंड की महान बीरांगना ‘बीरवाला तीलू रौतेली’ चौक नाम दिया गया और निकट ही प्रतिमा स्थापित की गई, जब कि प्रतिमा चौराहे के बीच स्थापित होनी थी।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विगत 10 बर्शों में विकास कार्यों लालढांग- चिलरखाल मोटरमार्ग, केंद्रीय विद्यालय, पर्यटन नगरी कण्वाश्रम, क्षतिग्रस्त पुलों के निर्माण में नाकाम भाजपा सरकार अब मातृशक्ति के सशक्तिकरण और शौर्य गाथाओं की प्रतीक बीरांगना तीलू रौतेली के नाम पर बने चौक का स्थित्व मिटाते हुए घंटाघर बनाकर उत्तराखण्ड की जनभावनाओं का निरादर करने के लिए तत्पर दिखती है, महामहिम राज्यपाल से मांग की गई कि सरकार को घंटाघर को कोटद्वार में ही अन्यत्र स्थापित करने हेतु निर्देशित करने की कृपा कीजियेगा।
अन्यत: कांग्रेस पार्टी चरण बद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
आज के कार्यक्रम में सुधा असवाल (महानगर अध्यक्ष) रंजना रावत (पुर्व प्रदेश महामंत्री) लक्ष्मी चौहान, बिरेंद्र सिंह रावत, भोपाल सिंह गुसाईं, नसीम अहमद, बलबीर सिंह रावत (उपाध्यक्ष) शंखेश्वर प्रसाद सेमवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष सैनिक प्र ) नईम अहमद (पूर्व पार्षद) मोहन लाल प्रजापति (प्रदेश महामंत्री ओबीसी प्र) कै.शैलेंद्र सिंह , प्रवेश रावत (पुर्व प्रदेश सचिव) मो. स्वाले जिलाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्र) कुलवंत पुंडीर एवम महावीर सिंह नेगी (मंडल अध्यक्ष) नंदन सिंह रावत (वरिष्ट उपा. सैनिक प्रकोष्ठ) चंद्रमोहन सिंह रावत, प्रदीप नेगी, कृपाल सिंह नेगी, विजय नेगी, गबर सिंह रावत, अमित नेगी, राजीव जखमोला, विनोद नेगी, पवन नेगी आदि सम्मिलित थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *