ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत शिक्षा से वंचित 20 बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की मुहिम शुरू
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से मुक्त कर शिक्षा की ओर अग्रसर करने हेतु प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुक्ति अभियान’ के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार बाल भिक्षावृत्ति एवं मानव तस्करी के प्रति आम जनमानस को अधिक से अधिक जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 20 ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया जो किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं जा पा रहे है व शिक्षा से वंचित हैं, शीघ्र ही इन बच्चों को जनपद पुलिस द्वारा शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर विभिन्न स्कूलों में इनका दाखिला कराया जायेगा।