19 लाख की साइबर धोखाधड़ी करने वाला शातिर अभियुक्त यूपी से गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। मंगलवार को विजय कुमार बत्रा, निवासी- पटेल मार्ग. कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वंय को होटल प्लानर का प्रतिनिधि बताकर वर्क फ्रॉम होम में होटलों की रैटिंग का रिव्यू कराने के नाम पर वादी से 19,70,000/- रुपये की धोखाधडी कर दी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर तत्काल मु0अ0सं0-10/2024, धारा-420 भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लिया जा रहा है इसी क्रम में उक्त घटना का भी सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके क्रम में जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए और सर्विलांस की मदद से अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त अनस अंसारी को 04 ए0टी0एम0कार्ड, 02 आधार कार्ड, 03 अद्द मोबाइल फोन, एक पैन कार्ड के साथ छतरी चौराहा पीलीभीत उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*
अनस अंसारी (उम्र-28 वर्ष) पुत्र स्व0 अफजल अंसारी, निवासी-भरे खाँ मोहल्ला, पुरानी हवेली, थाना-कोतवाली नगर जनपद पीलीभीत (उ0प्र0) स्थाई पता मेन मार्केट टनकपुर जनपद चम्पावत।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0-257/2023, धारा 420/120 बी भा.द.वि।
*बरामदगी माल*
04 ए0टी0एम0कार्ड,
02 आधार कार्ड
03 अद्द मोबाईल फोन
एक पैन कार्ड
*पुलिस टीम*
1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान
2. आरक्षी 404 ना0पु0 अमरजीत सिंह
3. आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल सिंह