वाहन चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। दिनांक 27.09.2024 को वादिनी आकंक्षा जोशी, निवासी-मानपुर कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी स्कूटी एक्टिवा नम्बर- UK15A-8094 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-246/24,धारा 303(2) बी.एन.एस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी की घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों को क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी कर व सीसीटीवी कैमरों की मदद से अथक प्रयासों के उपरान्त उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त हैदर को दिनांक-30.09.2024 को ग्राम ढाकिया, नगीना से मय चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है जिसके विरुद्ध जनपद बिजनौर में भी चोरी के मुकदमे दर्ज है।*
1. मु0अ0स0-186/22, धारा-420/413/414/467/468 भादवि0 थाना नगीना देहात
2. मु0अ0स0-187/22, धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना नगीना देहात
3. मु0अ0स0-30/21, धारा-379/411 भादवि0 थाना कोटद्वार
4. मु0अ0स0-138/21, धारा-379/411 भादवि0 थाना कोटद्वार
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
हैदर पुत्र मो0अली, निवासी-ग्राम-भनेड़ा, थाना-कीरतपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
*बरामद माल*
होंडा एक्टिवा UK15A-8094
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह
2. आरक्षी चंद्रपाल
3. होमगार्ड कुलदीप सिंह