3 बाइक के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। मनोज बिष्ट पुत्र स्व० योगम्बर सिंह बिष्ट, निवासी-निम्बूचौड़ कोतवाली कोटद्वार, पौड़ी द्वारा कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरा वाहन सुपर स्पलेण्डर संख्या UK15-6162 चोरी कर दी है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0 208/2023, धारा-379 भादवि पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी, श्वेता चौबे द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया था।
जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी कर घटना के शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर थाना कोटद्वार पर पंजीकृत चोरी की घटना में संलिप्त विधि विवादित किशोर (उम्र-17 वर्ष) के कब्जे से अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित वाहन व उसकी निशानदेही पर दो अन्य वाहनों के साथ विधि विवादित किशोर को B.E.L रोड़ कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक की जा रही है।
*पूछताछ का विवरण*
पूछताछ में विधि विवादित किशोर द्वारा बताया कि उसके साथ एक अन्य साथी सुजल पुत्र प्रकाश, निवासी -झण्डीचौड़ ,कलालघाटी कोटद्वार भी इन चोरियों में शामिल है व एक मोटर साईकिल जो बेलाडाट कोटद्वार से चोरी की थी वह सुजल के पास है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
विधि विवादित किशोर (उम्र-17 वर्ष)
*फरार अभियुक्त का नाम*
सुजल पुत्र प्रकाश निवासी झण्डौचौड़, कलालघाटी, कोटद्वार, पौड़ी।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-200/2023, धारा- 379/411 भादवि
मु0अ0सं0-208/2023, धारा- 379/411 भादवि
*बरामद माल का विवरण*
वाहन संख्या- UK15-6162 सुपर (मु0अ0स0 208/23 से सम्बन्धित)
वाहन संख्या UK15-B-4999 TVS रेडीऑन (मु0अ0स0-200/23 से सम्बन्धित)
वाहन संख्या- UP20-AT7521 पैशन
*पुलिस टीम*
SSI जगमोहन सिंह रमोला
उपनिरीक्षक विनोद कुमार
उपनिरीक्षक दिनेश कुमार
मुख्य आरक्षी 183 नापु हेमन्त कुमार
आरक्षी 397 ना0पु दीपक कुमार
आरक्षी 425 ना0पु चन्द्रपाल
आरक्षी 300 ना0पु हाकम सिंह