किसके सिर सजेगा कोटद्वार विधानसभा का ताज
एनसीपी न्यूज़। विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म होते ही अब यह सवाल उठता है कि सत्ता का ताज किस दल के सिर पर सजेगा । कोटद्वार विधानसभा की बात करें तो यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी, भाजपा की ऋतु भूषण खडूडी, निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह चौहान व आम आदमी पार्टी के अरविंद वर्मा के बीच है। कोटद्वार विधानसभा हमेशा अप्रत्याशित परिणामों की गवाह रही है, इसलिए यह कहना किसी के लिए भी आसान नहीं कि कौन उम्मीदवार विजयी होगा। कांग्रेस की बात करें वह एंटी इनकंबेंसी व सुरेंद्र सिंह नेगी की व्यक्तिगत छवि पर निर्भर है। जबकि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ऋतू भूषण खंडूडी मोदी छवि के भरोसे है। आम आदमी पार्टी की बात करें तो वह नया प्रयोग कर रही है और अरविंद वर्मा के रूप में उसने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है। अब बात करें निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह चौहान की जो कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही वह कोटद्वार नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी धाक छोड़ चुके हैं। इस बार मुद्दों की बात करें तो इस बार किसी भी दल ने किसी खास मुद्दे को नहीं छुआ। जिससे जनता के मन में भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि आखिर वोट देने का आधार क्या होगा।