रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट के विजेता होंगे सम्मानित
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं गतिविधियो के अन्तर्गत तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट 2024 के दूसरे व तीसरे दिन विभिन्न स्पर्धाओ मे मैच खेले गये ।
नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित उक्त टूर्नामेंट का शुभारम्भ रोटरी अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने किया।
टूर्नामेंट के संयोजक वाई पी गिलरा ने आज होने वाले मैचो के बारे मे जानकारी दी तथा बताया कि टूर्नामेंट का समापन व पुरूस्कार वितरण आज दिंनाक 26 मई 2024 को सांय 7 बजे स्वामी राम हिमालयन युनिवर्सिटी जोलीग्रान्ट के डा○ राजेन्द्र डोभाल व बिशफ विल्सन द्वारा किया जायेगा ।
समाचार भेजने तक परिणाम निम्न रहे।
टीम स्पर्धा
SPVM गोपेश्वर व चिल्ड्रन एकेडमी तथा क्राइस्ट एकेडमी गोपेश्वर व GHSS कड़ायीखाल की टीम सेमीफाइनल मे पंहुची
गर्ल्स ओपन —
चन्द्रिका ,पारूल, परिधि व काजल सेमीफाइनल मे पंहुचे
ब्याइज सब जूनियर
अर्थव जुयाल हल्द्वानी, अनीस कड़ायीखाल, प्रज्ञान चमोली व आरादित्य पौड़ी सेमीफाइनल मे पंहुचे
ब्याइज जूनियर
अभिलफ ,हिमांशु, आदित्य, पियूष, सुमित, अनीस, तनुज व भास्कर क्वार्टरफाइनल मे पंहुचे।
गर्ल्स जूनियर ओपन
शिवानी व परिधि फाइनल मे पंहुची
निशिथ माहेश्वरी, सिद्धार्थ नैथानी ,कमल गुप्ता,संजीव अग्रवाल ,राकेश कण्डारी ने रैफरी का योगदान दिया ।
कार्यक्रम का संचालन सचिन गोयल ने किया ।
टूर्नामेंट की सातो स्पर्धाओ मे लगभग 195 प्रतिभागी भाग ले रहे है ।
इस अवसर पर अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल,सचिव प्रतिभा अग्रवाल ,कोषाध्यक्षpp सचिन गोयल, संजीव अग्रवाल ,संयोजक वाई पी गिलरा, विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर ,उप सचिव डी पी सिंह ,अमित अग्रवाल ,गोपाल बंसल,कमल गुप्ता,ज्योति स्वरूप उपाध्याय, ऋषि ऐरन ,विपिन बख्शी ,शरत चन्द गुप्ता ,धीरजधर बछवान ,विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर ,सन्देश अग्रवाल,प्रवीन गोयल,रइत्यादि सदस्य व स्कूलो के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।