101 वर्ष पुराना पोस्टकार्ड संग्रह के लिए योगेंद्र हुए सम्मानित, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष हैं योगेंद्र प्रकाश गिलड़ा
एनसीपी न्यूज़। रोटरी क्लब कोटद्वारा के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन योगेंद्र प्रकाश गिलड़ा को भारतीय डाक विभाग द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया.
ज्ञातव्य है के भारतीय डाक विभाग निदेशालय द्वारा “पोस्टल वीक २०२१ ” (८ अक्टूबर से १६ अक्टूबर ) में , ऑनलाइन MyGov एप्लीकेशन के माध्यम से “फिलाटेली और Preserved Letter & पोस्टकार्ड ” प्रतियोगिता करायी गयी थी. उस प्रतियोगिता में रोटेरियन योगेंद्र प्रकाश गिलड़ा ने अपने पास संगृहीत लगभग 101 वर्ष पुराने पोस्टकार्ड को सम्मिलित किया था। यह पोस्टकार्ड ५ अक्टूबर १९२१ को उनके पूज्य पिताजी के सहपाठी व मित्र श्री त्रिलोकीनाथ ने उनको नजीबाबाद से कोटद्वारा भेजा था। उस समय उनके पिताजी गवर्नमेंट बुलक हाई स्कूल नजीबाबाद में कक्षा ६ में पढ़ते थे और दशहरा की छुट्टियों में अपने परिवार से मिलने के लिए कोटद्वारा आये हुए थे, और उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था , उनकी कुशलक्षेम जानने को उनके मित्र त्रिलोकी ने यह जवाबी पोस्टकार्ड ‘पत्र उनको भेजा था . यह पोस्टकार्ड उनके पिताजी को ६ अक्टूबर १९२१ को कोटद्वारा में मिल गया।
जैसा के पोसकार्ड पर पड़ी डाकविभाग की मोहरों से साफ़ दृष्टिगोचर होता है. यह पत्र जवाबी पोस्टकार्ड था जो पोस्टकार्ड के नीचे डाक विभाग के प्रिंट “The annexed card is intended for the answer ” से भलीभांति ज्ञात हो जाता है.
श्री योगेंद्र गिलड़ा की इस समय से प्राप्त प्रविष्ठि पर भारतीय डाक विभाग ने उन्हें पौड़ी मंडल के अन्तर्गत पोस्टकार्ड श्रेणी में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। यह पुरुस्कार,डाक विभाग के श्री राजेश सेमवाल एवं स्थानीय पत्र वाहक जी ने श्री योगेंद्र गिलड़ा के प्रतिष्ठान पर उनको प्रदान किया। श्री योगेंद्र गिलड़ा जी अत्यंत बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने १०१ वर्ष अपने पूज्य पिताजी की पुरानी धरोहर को संजो कर रक्खा और इस अद्भुद प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करके कोटद्वारा एवं गढ़वाल मंडल का नाम भारतीय डाक विभाग में ऊँचा किया। रोटरी क्लब कोटद्वार के समस्त सदस्यो द्वारा इस पर खुशी व्यक्त की गई।