स्वकर वसूली के विरोध में सड़कों पर उतरी यूथ कांग्रेस

स्वकर वसूली के विरोध में सड़कों पर उतरी यूथ कांग्रेस

एनसीपी न्यूज़।   नगरनिगम कोटद्वार में स्वकर वसूली की नई प्रक्रिया शुरू करने के आलावा विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए सरकार को आवश्यक निर्देश दिए जाने विषयक एक ज्ञापन यूथ कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष अमितराज सिंह के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से प्रेषित किया। मुख्य मांगो में – 
1 – सरकार ने आस्वस्त किया था कि नगर निगम गठन के 10 बर्ष कोई भी टैक्स नही लिया जाएगा लेकिन पूर्व नगरपालिका से सम्बंधित वार्डो में गृह कर की नई ब्यवस्था ‘स्वकर’ निर्धारण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
2 – नगरनिगम क्षेत्रांतर्गत (भाबर क्षेत्र ) नगरनिगम गठन के बाद कृषि भूमि पर सिंचाई के लिए बनी नहरों, गूलों की सल्ट सफाई और मरम्मत न होने से कृषकों को पानी की आपूर्ति न होने से उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और किसानों की आय प्रभावित हो रही है।
3 – पूर्व में बीजेपी सरकार के ही कार्यकाल में विकास कार्यों के लिए विधायक निधि की धनराशि केवल बीजेपी के पार्षदों से सम्बंधित वार्डो में देकर शेष वार्डों की जनता से भेदभाव किया गया है जो कि समग्र विकास की भावना के प्रतिकूल है।
4 – कांग्रेस पार्टी की मेयर होने के कारण कोटद्वार नगरनिगम बोर्ड के पास प्रस्तावों पर प्रदेश सरकार जनहित में अमल करने के बजाय प्रस्तावों के इतर शासनादेश / विभागीय आदेश थोप देती है। जो कि जनभावना का अनादर है।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *