उत्तराखंड में आज 272 कोरोना पॉजिटिव मामले,संख्या 5717, दो मरीजों की हुई मौत
उत्तराखंड में आज 272 कोरोना पॉजिटिव मामले,संख्या 5717
उत्तराखंड में लगातार करोनावायरस संक्रमण बढ़ता जा रहा है उत्तराखंड में आज 272 पॉजिटिव मामले मिले हैं
जिसमें सबसे ज्यादा मामले उधम सिंह नगर से सामने आए हैं
आज उधम सिंह नगर में सबसे अधिक 90 मामले सामने आए हैं
उत्तराखंड में अब करोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5717 हो गई है,
जबकि अभी तक 3441 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
अभी फिलहाल उत्तराखंड में 2176 करोना पॉजिटिव मामले एक्टिव हैं,
जबकि अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज कहां मिली कितने करोना पॉजिटिव-
90 उधम सिंह नगर
77 नैनीताल,
31 अल्मोड़ा,
29 हरिद्वार
30 देहरादून
11 चंपावत
02 पिथौरागढ़
01 रुद्रप्रयाग
01 उत्तरकाशी
एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोरोना संक्रमित दो मरीजों की हुई मौत
(एम्स) ऋषिकेश में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीज की शुक्रवार को मौत हो गई।
एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया
रामनगर नैनीताल निवासी 45 वर्षीय मरीज को 16 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था। यह मरीज मधुमेह और हाइपरटेंशन की समस्या से ग्रसित था। उसकी हालत काफी गंभीर थी और शुक्रवार को मरीज की मौत हो गई।
वहीं, दूसरे मामले में मुजफ्फरनगर घेरकला निवासी एक 47 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत हुई है। मरीज को 23 जुलाई को मरीज को लीवर की गंभीर बीमारी से ग्रसित होने पर भर्ती कराया गया था।