उत्तराखंड की मूल आत्मा को बचाना है तो यूकेडी को विजयी बनाएं- महेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड की मूल आत्मा को बचाना है तो यूकेडी को विजयी बनाएं- महेंद्र सिंह रावत

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। आज उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी महेंद्र सिंह रावत की जनसभा उनके ही आवास पर हुई जिसमें जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत द्वारा किया गया दल के देहरादून से महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्री रिटायर मेजर श्रीमती संतोष भंडारी दल के नेता शक्ति शैल कपरवाँन केंद्रीय संगठन मंत्री श्रीमती उषा चौहान और मीडिया प्रभारी श्री आशुतोष नेगी द्वारा संबोधित किया गया उन्होंने राष्ट्रीय जिलाध्यक्ष मुकेश बर्थवाल आदि ने राष्टीय दलों पर आरोप लगाया कि उन्होंने कोटद्वार को ठगा है मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं केंद्र मै हमारी सरकार राज्य में भी हमारी सरकार तो कोटद्वार में भी हमारी सरकार बननी चाहिए जबकि हमारे वक्ताओं द्वारा कहा गया कि पिछले 1 साल से राज्य सरकार का ही नुमाइंदा प्रशासक बनकर नगर निगम को चल रहा है उन्होंने कितना विकास किया उनके यहां पर विधायक भी रहे पर उन लोगों ने कोटद्वार की अनदेखी की साथ में पिछले कार्यकाल के महापौर द्वारा जिस तरीके से कार्य करना था उसे तरीके से कार्य नहीं किया गया उन्होंने कहा कोटद्वार के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी महेंद्र सिंह रावत जो की उत्तराखंड राज्य के लिए लगातार संघर्ष करते रहे और वर्तमान में भी कोटद्वार के साथ वह राज्य हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं इसलिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर उनको जितना चाहिए आज की सभा का संचालन दल के केंद्रीय महामंत्री श्री सत्य प्रकाश भारद्वाज जी द्वारा किया गया आज उनकी सभा मै बड़ी संख्या मे महिलाएं समलित रही।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!