वार्ड नंबर -30 से निर्दलीय पार्षद पद प्रत्याशी पुनीता गुंसाई की रैली में उमडा जन सैलाब

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वार्ड नंबर -30 से निर्दलीय पार्षद पद प्रत्याशी पुनीता गुंसाई ने बतायी अपनी प्राथमिकताएं। एनसीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि यदि वह पार्षद निर्वाचित होती है तो वह आवारा पशुओं के लिए गोवंश की स्थापना का प्रयास करेंगी। गूलों का निर्माण करेंगी वह वादा नही विकास करेंगीं। आज सोमवार को उनकी रैली में जन सैलाब उमडा उनको इस रैली में महिलाओं का मिला जबरदस्त समर्थन मिला रैली नन्दपुर, मवाकोट सहित समस्त क्षेत्र में निकाली गयी।