वार्ड नंबर- 12 में लता नेगी के प्रचार ने पकड़ा जोर

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वार्ड नंबर- 12 जौनपुर, कालाबड़ से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी लता नेगी के प्रचार ने जोर पकड़ लिया है।
वह घर-घर जाकर लोगों को अपनी प्राथमिकतायें बता कर उनसे उनके पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं।
प्रचार के दौरान उनके साथ भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों से वादा किया कि यदि जनता उन्हें विजयी बनाती है तो वह गली के चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएँगी साथ ही सफाई व्यवस्था को विशेष प्राथमिकतायें देंगी। उन्होंने जनता से अपील की कि उन्हें भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं।