वार्ड नंबर- 30 से कांग्रेस के पार्षद पद प्रत्याशी सुमित रावत उर्फ (पवन) के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वार्ड नंबर- 30 से कांग्रेस के पार्षद पद प्रत्याशी सुमित रावत उर्फ (पवन) ने कहा कि यदि जनता पर उन पर विश्वास जताती है तो वह खेतों में टूटी हुई नालियों का निर्माण कराएंगे साथ ही सड़क, बिजली व पानी की समस्याओं का तत्काल समाधान करेंगी। एनसीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि अधिक उम्मीदवारों के बावज़ूद उनके सामने कोई बड़ी चुनौती नही है।