जिला कांग्रेस ने पहाड़ी समाज को गाली देने के विरोध में फूंका वित्तमंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल का पुतला

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शनिवार को कांग्रेस जनों ने भाजपा सरकार के इशारे पर प्रदेश सरकार में वित्तमंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में पर्वतीय /उत्तराखंडी समाज को गाली देने के विरोध में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की अगुआई में जिला कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए तहसील चौक पहुंचकर भाजपा सरकार एवं मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल का पुतला दहन किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वेंसे तो किसी भी समाज के साथ अभद्रता, गाली गलौज करना सभ्य समाज के आचरण के विरुद्ध है, लेकिन एक जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति के द्वारा जो कि जन्मजात उत्तराखंडी है, यहीं पला पढ़ा है, विधान सभा में खुलेआम अभद्रता और गालीगलोज देने से देश भर में उत्तराखण्डियों को शर्मसार किया है।
प्रेम चंद्र अग्रवाल वही महानुभाव हैं जिन्होंने कुछ माह पूर्व एक उत्तराखंडी ड्राइवर भाई को स्वयं लात- घूशे मारते हुए गाली गलौज की। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार से मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल को मंत्री मंडल एवं बीजेपी से निष्कासन की मांग करती है।
जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में संचालित कार्यक्रम में रंजना रावत (कांग्रेस कोटद्वार मेयर प्रत्याशी ) रमेश चंद्र खंतवाल, केशर सिंह चौहान, बीरेंद्र सिंह रावत, गोपाल गुसाईं, विनोद प्रधान (उपाध्यक्ष ) एडवोकेट प्रवेश रावत, गोकुल सिंह नेगी, आलम सिंह रावत, देवेन्द्र नेगी, नरेंद्र नेगी (पूर्व प्रधान) हरीश नेगी (पूर्व BDC) मनवर सिंह रावत (संगीतकार) महाबीर नेगी एवं मनोज रावत (मण्डल अध्यक्ष) भीमेंद्र पवांर, प्रदीप नेगी, वीरेंद्र सिंह मल्ल, डा. विनोद नेगी, कृपाल सिंह नेगी, गबर सिंह रावत, अंकुर केष्टवाल, योगेन्द्र सिंह चौहान, धर्मेंद्र, कमल सिंह, जावेद अहमद, प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र नेगी आदि सम्मिलित थे।
कार्यक्रम के बाद जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने जावेद अहमद और योगेन्द्र सिंह चौहान को कांग्रेस की नई सदस्यता दिलाई।