रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब ने हल्दूखाता में किया वृक्षारोपण

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब कोटद्वार के संयुक्त तत्वावधान मे हरेला पर्व के अन्तर्गत दूसरे चरण मे हल्दूखाता कोटद्वार मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मोरपंखी ,आंवला,कनेर ,सावनी ,बोगन बेलिया ,सागवान व विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार वृक्ष लगाये गये ।
उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर निगम के मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत ने किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्ष हमे जीवन प्रदान करते है ।हमे अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए तथा लगाये वृक्ष की देखभाल का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने रोटरी क्लब के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कोटद्वार नगर को स्वच्छ बनाने मे सहयोग करने की अपील की ।
रोटरी अध्यक्ष ऋषि ऐरन ने मुख्य अतिथि व विघालय के प्रधानाचार्य का स्वागत करते हुए कहा कि वृक्षारोपण करना पर्यावरण संरक्षण के लिये अति आवश्यक है।
इस अवसर पर इनरव्हील अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ,संयोजक धीरजधर बछवाण, विपिन बक्शी, वाई पी गिलरा ने विचार व्यक्त किए ।
इस दौरान क्लब के सदस्यो द्वारा मोरपंखी ,आंवला,कनेर ,सावनी ,बोगन बेलिया सांगवान व विभिन्न प्रकार के 25 फलदार व छायादार वृक्ष लगाये गये । कार्यक्रम के संयोजक धीरजधर बछवाण थे।
कार्यक्रम का संचालन सचिव विजय कुमार ने किया ।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष ऋषि ऐरन, सचिव विजय कुमार ,कोषाध्यक्ष धनेश अग्रवाल,उपसचिव वीना रावत , संयोजक धीरजधर बछवाण,वाई पी गिलरा,विपिन बक्शी,अमित अग्रवाल, अभय सिंह रावत, दिनेश चन्द्रा, कुलदीप अग्रवाल, के एस नेगी,प्रतिभा गुप्ता,मनीष अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, अशोक अग्रवाल ,नरेन्द्र गोयल ,भुवनेश कुंज,ज्योति स्वरूप उपाध्याय,दीपक भाटिया,उंमग मित्तल,इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल,अंजू कविता अग्रवाल, शालिनी माहेश्वरी,पूजा अग्रवाल ,सीमा उपाध्याय, यामिनी रावत, गोपाल बंसल इत्यादि सदस्य व एनीज उपस्थित थी ।