पौड़ी पुलिस ने नशा, साइबर अपराध सुरक्षा व बाल अपराधों के सम्बन्ध में चलाया जागरुकता अभियान

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों व सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों के स्कूल/कॉलेजों व ग्रामीणों के बीच में गोष्ठियों का आयोजन कर छात्र/छात्राओं एवं आमजन को नशे के दुष्प्रभाओं, साइबर क्राइम/फ्रॉड से बचने,महिला/बाल अपराधों से बचाव व ट्रैफिक नियमों का पालन किये जाने हेतु अधिक से अधिक जागरुकता फैलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, कोटद्वार में आयोजित की गयी “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार निहारिका सेमवाल अतिथि के रूप में पहुंची। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा स्कूल के समस्त छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टॉफ को वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों जैसे फ़िशिंग,बुलिंग,फ्रॉड लिंक, थर्ड पार्टी ऐप तथा मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति, वेश्यावृत्ति, अपहरण, महिला/बालिका सुरक्षा, सुरक्षित स्पर्श (Good Touch & Bad Touch) युवा पीढ़ी नशा के प्रति जागरूक करते हुए इसके दुष्परिणामों के बारे में बताकर जागरूक करने के साथ बच्चों व अध्यापकों से फीडबैग भी लिया गया। उपस्थित पुलिस टीम द्वारा स्कूली बच्चों व अध्यापकों के साथ मिलकर नशे से दूर रहने,ट्रैफिक नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाने के साथ ही महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे डायल-112, महिला हेल्पलाइन- 1090,बाल सहायता हेतु-1098,साइबर क्राइम-1930 के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।