कांग्रेसियों ने झंडीचौड में फूंके भाजपा नेताओं के पुतले

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। सोमवार को कांग्रेस जनों ने विधान सभा में मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल द्वारा उत्तराखण्डियों को गाली देने, विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा प्रेमचन्द अग्रवाल के विरुद्ध कार्यवाही करने के बजाय बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला को धमकाने, बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्वारा जनता को धमकी देने, प्रदेश सरकार में मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा उत्तराखण्डियों को बाहरी राज्यों का बताने और बर्तमान भू कानून पर्वतीय राज्य के हित में न होने के विरोध में कांग्रेस नेत्री रंजना रावत के नेतृत्व में कांग्रेसी “भारत चौक” झंडीचौड में एकत्रित हुए और प्रदर्शन करते हुए गालीबाज नेता प्रेमचन्द अग्रवाल और दुर्व्यवहार करने वाले नेताओं का पुतला दहन किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज भाजपा सरकार और उसके मंत्री उत्तराखंड के शहीदों के सपनों को कुचलने का काम कर रहे हैं, भाजपा मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल उत्तराखण्डियों को सदन में गाली देता है और विधान सभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूरी न्याय करने के बजाय बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला की आपत्ति पर उल्टा उन्हीं को धमकाने का कार्य करती हैं। भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट लोकतांत्रिक मूल्यों पर कुठाराघात करते हुए जनता को चेतावनी देते हैं, मंत्री सुबोध उनियाल उत्तराखण्डियों को बिहार, मध्यप्रदेश और अन्य प्रदेशों का मूल निवासी कहते हैं।
आज भू कानून का मजाक बनाया जा रहा है, मूल निवासियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
कार्यक्रम में रंजना रावत (पूर्व प्रदेश महामंत्री महिला कांग्रेस ) बलबीर सिंह रावत (वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ) प्रदीप बिष्ट (जिला महामंत्री) अमित भारती (जिला सचिव) श्रीमती रामेश्वरी (पूर्व BDC) शशी भूषण शाह (पूर्व जिला पंचायत ) रेखा नेगी, श्रीमती नीलम रावत, सुमन बछवाण पूर्व (जिलाध्यक्ष SC प्रकोष्ठ ) संजू बाबा, राजेन्द्र भारद्वाज, संजय सिंह, यशपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, अर्जुन सिंह, दीपक शर्मा, कृपाल सिंह नेगी, गबर सिंह रावत, कृष्ण चंद्र, भारत सिंह आदि सम्मिलित थे।