व्यापार संघ ने पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत को अपनी समस्याओं से कराया अवगत

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। व्यापार संघ अध्यक्ष प्रवीण भाटिया ने आज बैठक के माध्यम से कोटद्वार व्यापारियों की समस्याओं से पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत को अवगत कराया,उन्होंने बताया कि आज कोटद्वार के व्यापारियों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, ऑन लाइन शॉपिंग का बहुत ज्यादा चलन हो गया है जिससे स्थानीय व्यापारियों के समक्ष समस्याएं उत्पन्न हो गई है।
जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम सभी कोटद्वार वासियों के साथ खड़े है व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा,तथा स्थानीय व्यापारियों से विश्वसनीयता बनी रहेगी, लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देकर हम आपसी आदान प्रदान कर सकते हैं, स्थानीय स्वयं सहायता समूहों से संपर्क कर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने जाएं जिससे स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्मित उत्पादों को शहर (कोटद्वार) में व्यवसायीकरण कर व्यापारियों को सहयोग करना होगा, ताकि सभी एक दूसरे के सहयोग से व्यापार को बढ़ा सकें,स्थानीय व्यापारी कोटद्वार की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है हर छोटी बड़ी समस्याओं में कोटद्वार का व्यापारी हर समय सहयोग करता है तो व्यापारियों की चिंता करना भी हमारा फर्ज है,जब तक जागरूकता नहीं होगी तब तक व्यापार नहीं हो पाएगा,हमें समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने होंगे।