देवरामपुर (तल्ला मोटाढांक) में निर्दोष लोगों पर मुकदमे दर्ज करने पर भड़की कांग्रेस, डीएम को भेजा ज्ञापन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। सोमवार को कांग्रेसियों ने देवरामपुर (तल्ला मोटाढांक) कोटद्वार में हुए विवाद में शामिल असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही के बजाय बेकशूर एवं निर्दोष महिला पुरुषों पर मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही का विरोध एवं निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।

ज्ञापन में कहा गया है कि दीपावली त्यौहार के बीच दिनांक 19, 21 एवं 22 अक्टूबर 2025 देवरामपुर (तल्ला मोटाढांक) अनुसूचित जाति के परिवारों के मोहल्ले (बस्ती) में आकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बाहर से आकर जातिसूचक गालीगलोज और पटाखे बस्ती की तरफ छोडने से उत्पन्न विवाद की सूचना पुलिस को फोन पर दी गई तो पुलिस के द्वारा असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही के बजाय निर्दोष- बेकशूर महिला- पुरुषों पर एक-पक्षीय कार्यवाही करते हुए मुकदमे दर्ज कर पौड़ी जेल भेज दिया गया है और कई लोगों की धर पकड़ जारी है
ज्ञापन में मांग की गई है कि घटना क्रम न्यायिक जांच करते हुए विवाद के लिए असली जिम्मेदार ताकतों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए निर्दोष, बेकशूर गरीब महिला पुरुषों को रिहा कर उनपर दर्द मुकदमे वापस लेते हुए न्याय प्रदान किया जाय, अन्यत: कांग्रेसी प्रभावित जनता के साथ मिलकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रंजना रावत, बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बलबीर रावत, बीरेंद्र सिंह रावत, प्रेम सिंह पयाल (जिलाध्यक्ष शिक्षक प्र.), नरेंद्र सिंह नेगी, गोपाल सिंह गुसाईं, दलीप सिंह रावत, लक्ष्मी चौहान, शीला भारती, मो.स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्य प्र) राजा आर्य प्रदेश महामंत्री NSUI, गोकुल सिंह नेगी, कृपाल सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, कुलवंत पुंडीर, महावीर सिंह नेगी, जावेद हुसैन, विजय नेगी, आशा राम आदि सम्मिलित थे।