श्री सिद्धबली महोत्सव के तहत कल से यह रहेगा कोटद्वार का ट्रैफिक प्लान
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शुक्रवार से रविवार तक आयोजित होने वाले श्री सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान महोत्सव 2025 के अवसर पर, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कोटद्वार शहर सहित समीपवर्ती जनपदों एवं पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण नगर क्षेत्र में पैदल आवागमन में अत्यधिक वृद्धि, बाजार क्षेत्रों में भीड़भाड़, मंदिर के आस-पास वाहनों का दबाव, पार्किंग स्थलों की सीमित उपलब्धता तथा संकरे मार्गों के कारण आवागमन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुरक्षित, सुचारू, योजनाबद्ध एवं नियंत्रित रूप से संचालित करने तथा श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने हेतु नगर क्षेत्र में वाहन डायवर्जन, निर्धारित पार्किंग स्थल, नो-एंट्री जोन एवं मार्ग प्रतिबंध उपरोक्त अवधि के दौरान प्रभावी रूप से लागू किए जा रहे हैं।
🔶 *डायवर्जन प्लान (Traffic Diversion Route)*
1️⃣ कौड़िया की ओर से दुगड्डा की दिशा में जाने वाले सभी बसें एवं चौपहिया वाहन बालासौड़ तिराहा → देवी मंदिर मार्ग → घराट रोड → डिग्री कॉलेज रोड के वैकल्पिक मार्ग से संचालित होंगे।
2️⃣ दुगड्डा की तरफ से अधिक वाहनों के आने पर यदि यातायात दबाव बढ़ता है तो चौपहिया वाहनों को बुद्धा पार्क → डिग्री कॉलेज रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
3️⃣ होटल कार्बेट से सिद्धबली मंदिर की दिशा में किसी भी चौपहिया वाहन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
4️⃣ श्रद्धालुओं को लाने वाले यात्री वाहन जैसे- ऑटो / ई-रिक्शा गिंवईस्रोत पुल / पुलिंडा तिराहा के आगे प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
5️⃣ ग्रास्टन गंज की दिशा से आने वाले ऑटो / ई-रिक्शा का होटल सूर्य प्लाजा / बैरियर पॉइंट से आगे प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
🅿 *पार्किंग प्लान (Parking Arrangement)*
1️⃣ नजीबाबाद चौक से आने वाले सभी वाहनों (ट्रैक्टर, बस, चौपहिया)
की पार्किंग डिग्री कॉलेज ग्राउंड में कराई जाएगी।
2️⃣ पौड़ी की दिशा से आने वाले श्रद्धालुओं के चौपहिया एवं सभी दोपहिया वाहन वन विभाग पार्किंग / PWD पार्किंग / जल संस्थान पार्किंग तथा उपलब्ध छोटी पॉकेट पार्किंग में पार्क कराये जाएगें।
3️⃣ भीड़ की स्थिति के अनुसार सिद्धबली बैरियर के आगे स्थित अतिरिक्त पॉकेट पार्किंग में भी सीमित वाहनों को पार्क कराया जाएगा।
⛔ *नो एंट्री / प्रतिबंधित जोन*
श्री सिद्धबली वार्षिक अनुष्ठान–2025 हेतु प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक
पूरे शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
📍 *विशेष निर्देशः-*
➡ एम्बुलेंस, स्कूल वाहनों, आकस्मिक सेवा के वाहनों आदि को आवश्यकतानुसार उनके गंतव्यों की ओर भेजा जाएगा।
➡ यातायात का दबाव बढ़ने पर पुलिस प्रशासन द्वारा परिस्थितियों का आकलन कर जनहित में वैकल्पिक मार्गों में समय–समय पर परिवर्तन किया जा सकता है।
➡ श्रद्धालु एवं यात्रीगण कृपया पुलिस द्वारा लगाए गए संकेतक बोर्ड, बैरियर एवं निर्देशों का पालन करें।
➡ यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।