विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें – कैबिनेट मंत्री

विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें – कैबिनेट मंत्री

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार/थलीसैंण। विकासखण्ड थलीसैंण में आज आयोजित ब्लॉक विकास समिति (बीडीसी) की प्रथम बैठक में जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी और विकास कार्यों की गति तेज करने पर जोर दिया गया।

बैठक में प्रतिभाग करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक समयबद्ध ढंग से पहुँचे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर गाँव और हर परिवार अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव महसूस करें। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, आजीविका और आधारभूत सुविधाओं के क्षेत्र में राज्य सरकार निरंतर ठोस कदम उठा रही है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें और जनता से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के हित में योजनाएं संचालित कर रही है, जिनका लाभ सीधे ग्रामीण स्तर तक पहुँच रहा है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि जिला प्रशासन विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सतत निगरानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि शासन की प्रत्येक योजना का लाभ पात्र लाभार्थी तक पहुँचे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं की गति को और तेज करें तथा जनता से संवाद बढ़ाएं। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि गांवों में हो रहे विकास कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करें।
बैठक में विकास कार्यों के सुझावों पर भी चर्चा की गयी और कई प्रस्तावों को आगामी कार्ययोजना में शामिल करने पर सहमति बनी।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, उपजिलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसोला, एसडीओ वन विभाग आयशा बिष्ट व लक्की शाह, एडीपीआरओ प्रदीप सुंदरियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

 

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *