राज्य की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने भेजा राज्यपाल को ज्ञापन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शनिवार को कांग्रेसियों ने कांग्रेस पूर्व मेयर प्रत्याशी रंजना रावत एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों की अगुआई में विभिन्न ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में एक मांग पर कहा गया कि मा.सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के क्रम में उत्तराखंड शासन सैनिक कल्याण अनुभाग के निर्गत शासनादेश सं.1433/xvii-c-1/12(18)rit2018/2025 , देहरादून, दिनांक 25 नवंबर 2025 के अनुपालन में उपनल /संविदा कर्मचारियों के विनियमितिकरण की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए जिससे आंदोलन कारियों को शीघ्र न्याय मिल सके।
दूसरी मांग में कहा गया कि शिक्षा विभाग एवं अन्य सरकारी विभागों में शासन की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते हजारों पद अधिकारी विहीन हो चुके हैं जिससे कि तमाम जनमुद्दों का निस्तारण न होने से जनता, छात्र और शिक्षक कर्मचारी परेशान है, सरकार स्वयं के द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या. 237038/xxx(2)2025-E 26113 देहरादून दिनांक 28 मार्च 2025 शिथिलीकरण के शासनादेश कार्यवाही अमल में लाए, और यथासमय समस्या का निस्तारण करना चाहिए।
एक अन्य मांग में कहा गया है कि पौड़ी गढ़वाल एवं पर्वतीय अंचलों में जंगली जानवरों द्वारा मानवों एवं मवेशियों को लगातार निवाला बनाया जा रहा है, सुरक्षा के सरकारी उपाय नाकाफी हैं, दूसरी ओर सूअर और बंदरों द्वारा कृषि बागवानी को पूरी तरह ध्वस्त किया जा रहा है, जिससे पलायन की मर झेल रहा पर्वतीय अंचल के लोग पलायन के लिए मजबूर हो गए हैं।
चौथी मांग में कहा गया कि पूरी जनता स्मार्ट मीटर के भारी भरकम बिलों से परेशान होकर पूरे प्रदेश एवं कोटद्वार में जनता आन्दोलित है, मा. न्यायालय एवं शासन के निर्देश पर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता ने अपने पत्र 5775/नि0(परिचालन ) उपाकालि /स्मार्ट मी./दिनांक 22-11 -2025 के आधार पर बिलों की आपत्तियां की जांच के आदेश के बाद पुनः स्मार्ट मीटर संयोजित करने की व्यवस्था दी है, जब कि जनता इस मांग के लिए आंदोलित है कि विद्युत मीटर की पूर्ववत व्यवस्था बहाल हो।
ज्ञापन में चेतावानी दी गई है कि यथासमय उक्तवत जनसमस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो कांग्रेसी जनता के साथ मिलकर व्यापक स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रतिनिधि मंडल में बलबीर सिंह रावत, पाती राम ध्यानी वरिष्ठ कांग्रेसी, बीरेंद्र सिंह रावत, रमेश चंद्र खंतवाल, लक्ष्मी चौहान (उपाध्यक्ष म. कांग्रेस), रीता देवी पार्षद वा-14, शीला भारती (जिला महामंत्री म. कां) प्रदीप नेगी, कृपाल सिंह नेगी, जावेद हुसैन , महाबीर सिंह नेगी (मण्डल अध्यक्ष) देवेंद्र कुमार नैथन, राजन चार्ल्स, आशा राम, परमानंद, महेश चंद्र, विनोद नेगी (पूर्व जिला महामंत्री ) ज्योति , प्रद्युम्न सिंह, परम जीत आदि कांग्रेसी सम्मिलित थे।