कांग्रेस ने अम्बेडकर को 70वीं पुण्यतिथि पर किया याद

कांग्रेस ने अम्बेडकर को 70वीं पुण्यतिथि पर किया याद

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शनिवार को कांग्रेस कार्यालय मालवीय उद्यान कोटद्वार में कांग्रेसियों ने अन्याय, असमानता, शोषण एवं जातिगत भेदभाव के खिलाफ संघर्ष की प्रतिमूर्ति डा. भीमराव अम्बेडकर की 70वीं पुण्यतिथि “महापरिनिर्वाण दिवस” पर उनके चित्र पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन 06 दिसंबर 1956 को बाबा साहेब के रूप में महान आत्मा ने इस धरती को छोड़ गई, उनके महान योगदान के दृष्टिगत उनकी पुण्य तिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
उनके जीवन बृत पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि स्कूली दिनों में इन्होने जहां मानवता को शर्मसार करने वाली अस्पृश्यता का दंश झेला, वहीं नौकरी व वकालत के दिनों में भेदभाव, दलितों का मंदिरों में प्रवेश पर प्रतिबंध के खिलाफ भी जीवन पर्यन्त संघर्ष किया।
छात्र जीवन में मेधावी होने की योग्यता को देखते हुए ‘बड़ौदा’ के महाराजा शिवाजी राव गायकवाड़ ने 25 रु0 छात्रवृत्ति प्रदान की, बाद में पिता की मृत्यु के बाद ‘कोल्हापुर’ के शासक ‘शाह जी महाराज’ ने उन्हें पत्रिका एवं पुस्तकों के प्रकाशन में सहायता प्रदान की और उन्होंने कोलंबिया (न्यूयार्क) अमेरिका में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही अस्पृश्यता और अछूत सम्बन्धी मनोदशा पर 11 (ग्यारह) पुस्तकों की रचना की। पं. जवाहर लाल नेहरू एवं एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल पर गहरे प्रभाव के चलते आजादी के बाद पहली सरकार में उन्हें कानून एवं श्रम मंत्री बनाया गया साथ ही संविधान की प्रारूप समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया।
मरणोपरांत उन्हें बर्ष 1990 में “भारत रत्न” से नवाजा गया।
बाबा साहब डा भीम राव अम्बेदकर का सबसे बड़ा योगदान —
01 – संविधान निर्माण, 02- दलितोद्धार, 03 शिक्षा व सामाजिक सुधार, 03- महिला अधिकारों की सुरक्षा, 04- बाबा साहेब- पिता तुल्य सम्मानित।
आज महानिर्वाण कार्यक्रम में श्रीमती रंजना रावत (कांग्रेस पूर्व मेयर प्रत्याशी ) बिनोद डबराल (पूर्व जिलाध्यक्ष )
बलबीर सिंह रावत, बीरेंद्र सिंह रावत, भारत सिंह नेगी (सेवा नि. प्रधानाचार्य ) मो. स्वाले पार्षद एवं जिलाध्यक्ष जिला अल्प.स. प्र ) लक्ष्मी चौहान, शीला भारती, गोकुल सिंह नेगी, डा.विनोद नेगी, विनोद नेगी, प्रदीप नेगी, श्रीधर प्रसाद बेदवाल एवं नईम अहमद (पार्षद ) महाबीर सिंह नेगी, जावेद, प्रवीन कुमार, सी.एम.असवाल, प्रद्युम्न सिंह, देवेंद्र कुमार, राजन आदि सम्मिलित थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *