वतन पर मर-मिटने वालों को..कारगिल विजय दिवस पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ( डोईवाला) ने दीप प्रज्वलित कर, अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वतन पर मर-मिटने वालों को..कारगिल विजय दिवस पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ( डोईवाला) ने दीप प्रज्वलित कर,अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि


जिन्हें है प्यार वतन से , वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं , 

माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर , देश की आजादी 

बचाते हैं

      कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन

आज विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष राकेश सिंह जी के नेतृत्व में बजरंग दल डोईवाला ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को दीप प्रज्वलित करके डोईवाला चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की 
जिसमें शहीदों के लिए सभी ने मौन धारण किया एवं शहीदों को नमन किया जिसमें राकेश सिंह जी ने कहा आज कारगिल विजय दिवस को 21 साल पूर्ण हुए हैं कारगिल युद्ध में अमर शहीद जवान हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे,
हमारा अमर शहीदों को शत-शत नमन है 
      **********************************
***********************************

      ***********************************
श्रद्धांजलि देने वालों में उपस्थित हुए

विश्व हिंदू परिषद
    नगर अध्यक्ष राकेश सिंह
    प्रखंड मंत्री संतोष
  बजरंग दल डोईवाला
  नगर संयोजक अविनाश सिंह
  नगर सत्संग प्रमुख यश राज सोनकर
  प्रमोद, नारायण, सागर, दीपेंद्र, अमन कुमार,
  गोपाल, अनु राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे
महानगर उपाध्यक्ष  हितेश
विवेक राणा, प्रियांशु ठाकुर, विकास कुमार,कीरत राणा 
,अमन गुसाईं,सत्यम भारती,करण कनौजिया,
**********************************
जानिए क्या है कारगिल विजय दिवस

साल 1999 के कारगिल युद्ध में भारत की जीत के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले कारगिल विजय दिवस को द्रास – कारगिल सेक्टर के साथ – साथ इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति पर उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है । 
आपको बता दें कि पाकिस्तान से लड़ाई में भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए 26 जुलाई 1999 को ‘ ऑपरेशन विजय ‘ में सफलता पाई थी और पाकिस्तान को धूल चटा दिया था । इसी दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में प्रतिवर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है । ऑपरेशन विजय की सफलता के नाम पर इसे कारगिल विजय दिवस नाम दिया गया है ।
ऑपरेशन विजय के दौरान कई भारतीय वीर जवानों ने निडरता के साथ दुश्मन का सामना करते हुए अपने जीवन की आहुति दे दी थी । कारगिल विजय दिवस हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन होता है । 
*********************************

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *