डोईवाला केशवपुरी बस्ती में मिला करोना पॉजिटिव

डोईवाला के केशवपुरी (राजीवनगर) में एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, 



डोईवाला अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर के एस भंडारी ने बताया कि दिल्ली का रहने वाले इस युवक की केशवपुरी बस्ती डोईवाला में ससुराल है। यह 15 जुलाई को दिल्ली से आया था।  रायवाला में इस युवक की सैंपलिंग हुई थी, जिसकी रिपोर्ट रात्रि को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद इस युवक को अब इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी है। इस युवक को ढूंढने में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम को पसीना बहाना पड़ा। 



इस युवक ने दिल्ली से वापस आने के बाद अपनी ससुराल से हटकर राजीव नगर ट्रेचिंग ग्राउंड के पास किराये पर कमरा लेकर वहां रहने लगा था, जिस को ढूंढने में स्वास्थ्य विभाग की टीम को पसीना आ गया।

जिसे इलाज के लिए अब स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी में है। 



Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!