उत्तराखंड में अब से हफ्ते में 2 दिन रहेंगे बाजार बंद, रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन ,बढ़ते करोना मरीजों को देखते हुए लिया गया फैसला
लगातार कुछ दिनों से बहुत ही ज्यादा संख्या में करोना मरीज मिलने के चलते अब उत्तराखंड सरकार ने हफ्ते में 2 दिन बाजार बंद करने का निर्णय लिया है
शनिवार और रविवार रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन
उत्तराखंड सरकार ने राज्य की सीमाएं सील करने का भी निर्णय लिया है
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने वीरवार देर शाम मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को कार्रवाई के निर्देश दे दिए । शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रखने पर विचार करने के लिए कहा
मान जा रहा है कि आज शाम तक लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी कर दी जायेगी ।
आपको बता दें कि कल उत्तराखंड में 199 करोना मरीज सामने आए थे इसी को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अब हफ्ते में 2 दिन संपूर्ण लॉक डाउन करने का फैसला किया है
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने देर शाम मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी के साथ विचार – विमर्श किया और मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई ।
उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए हर मुमकिन कदम उठाए जाएं । जरूरी होने पर राज्य की सीमाएं सील करने के साथ ही पूरे राज्य में शनिवार और रविवार के दिन पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर भी गंभीरता से कदम उठाया जाए ।
राज्य में आने वाले लोगों और होटलों में बुकिंग करा चुके पर्यटकों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा।
लॉकडाउन में उन्हीं लोगों को आने की इजाजत दी जाएगी जो बेहद जरूरी काम से आ रहे हों । जो पहले से ही यहां के होटलों में बुकिंग करा चुके हैं , उन्हें भी कुछ शर्तों के साथ आने की इजाजत दी सकती है ।
हफ्ते में 2 दिन बाजार बंद एवं पूर्णता लॉकडाउन की गाइडलाइन आज शाम तक जारी कर दी जाएगी .