ग्राम सभा सिमलास ग्रांट झडौन्द मैं मनाया गया हरेला पर्व लगाए गए वृक्ष, उत्तराखण्ड राज्य मंत्री करण वोहरा रहे मौजूद

ग्राम सभा सिमलास ग्रांट झडौन्द मैं मनाया गया हरेला पर्व लगाए गए वृक्ष, उत्तराखण्ड राज्य मंत्री
(वन सलाहकर) करण वोहरा रहे मौजूद
आज उत्तराखंड लोक पर्व हरेला पूरे प्रदेश मैं अलग-अलग  जगह वृक्ष लगाकर मनाया गया जिसमें प्रदेशवासियों का एवं अलग-अलग सामाजिक संगठनों का भी सहयोग रहा

आज दिनांक 16/07/2020 को ग्राम सभा सिमलास ग्रांट झडौन्द में ग्राम प्रधान पूजा पाल के नेत्रत्व में उत्तराखण्ड के लोकप्रिय पर्व हरेला को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के छायादार वृक्ष एवं फूलों की विभिन्नन प्रजातियां इसमें आम,लीची, कटहल ,नींबू ,आदि एवं फूलों के के वृक्ष लगाए गए !

वृक्ष लगाने वालों में-

 मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड राज्य मंत्री (वन सलाहकर) श्री करण बोहरा जी एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता लाल सिंह उपस्थित रहे !

 जिला पंचायत सदस्य– टीना सिंह 
ग्रामवासी–  नवीन पाल, संदीप पाल, प्रवीन, रविन्द्र सन्धू, खेमचन्द आदि मौजूद रहे !
 प्रखंड संयोजक बजरंग दल डोईवाला-

 अंकित राजपूत उपस्थित रहे !

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!