लगातार 100 के पार, आज उत्तराखंड में कोरोना के 104 नए मामले, 3785 हुई संक्रमितों की संख्या, देहरादून में 52
उत्तराखंड में करोना वायरस लगातार बढ़ रहा है 2 दिन लगातार उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित की संख्या 100 का आंकड़ा पार कर गया है आज उत्तराखंड में 104 करोना संक्रमित मामले सामने आए हैं
आज उत्तराखंड में 104 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है,
जिनमें सबसे अधिक 52 मामले देहरादून में सामने आए हैं।
इसके अलावा 24 नैनीताल, 8 उत्तरकाशी, 7 पिथौरागढ़, 6 ऊधमसिंह नगर, 5 हरिद्वार, 1-1 मामले पौड़ी गढ़वाल और चंपावत में सामने आए।
वहीं, 81 पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं।
उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3785 हो गई है।
इनमें से 2948 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 50 की मौत हो गई है। वर्तमान में 754 माले एक्टिव हैं, जबकि 33 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 1893 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई।
इनमें 1815 की रिपोर्ट निगेटिव और 78 केस पॉजिटिव हैं। ऊधमसिंह नगर में 34 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 23 लोग पूर्व में संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आए थे।
2 स्वास्थ्य कर्मियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। छह लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं लग पाई है। बाकी लोग गुजरात व गुरुग्राम से लौटे हैं।
हरिद्वार में भी 22 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। देहरादून में कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले मिले हैं। इनमें एक स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल है।