विकास दुबे पर एक और बड़ी कार्रवाई, प्रवर्तन निदेशालय दर्ज करेगा मामला
नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है। केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी भी विकास के खिलाफ जल्द ही मामला दर्ज करने वाली है। ईडी विकास दुबे के खिलाफ मनी लॉन्ड्रनिंग कानून के तहत मामला दर्ज करेगी।
यह भी पढ़ें: उज्जैन के महाकाल मंदिर में कैसे पकड़ा गया उत्तर प्रदेश का कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे, देखिए विडियो
यूपी पुलिस द्वारा दर्ज मामले को आधार बनाते हुए मामला दर्ज किया जाएगा। ईडी की टीम ने कल कानपुर स्थित पुलिस अधिकारी के साथ संपर्क किया था। कानपुर पुलिस के अधिकारियों से ईडी ने कई दस्तावेज लिए हैं। विकास दुबे के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर औैर उसकी संपत्तियों से जुड़ी दस्तावेजों को लिया गया है। ईडी की टीम तमाम दस्तावेजों को लेकर लखनऊ पहुंच चुकी है। लखनऊ स्थित ईडी की टीम इस मामले को दर्ज करेगी।
यह भी पढ़ें: Encounter के डर से चिल्लाया “मैं हूं विकास दुबे कानपुर वाला”, गाड़ी में बैठाते हुए पुलिस ने जड़ा थप्पड