उत्तराखंड में आज 66 करोना संक्रमित मामले सामने आए !
उत्तराखंड में आज 66 करोना संक्रमित मामले सामने आए !
उत्तराखंड मैं जहां एक तरफ मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा निर्णय लिए गए जिसमें बाजार सुबह 7:00 से 8:00 तक खोलने का निर्णय लिया गया और मॉर्निंग वॉक सुबह 5:00 बजे से जाने की इजाजत दी गई और पिछले कुछ दिनों से देहरादून बाजार शनिवार और रविवार बंद था अथवा शनिवार और रविवार को देहरादून में पूर्णता बंद करके सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा था अतः अब से बाजार पूर्णता पूरे हफ्ते खोलने का निर्णय लिया गया है !
और दूसरी तरफ उत्तराखंड में करोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और रोज करोना संक्रमित पूरे प्रदेश में मिल रहे हैं आज उत्तराखंड में 66 करोना संक्रमित मामले सामने आए हैं जिसमें अब तक प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2791 हो गई है ! जिसमें 1912 करोना संक्रमित अब तक ठीक हो चुके हैं !
और 18 करोना संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, जबकि 37 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
आज कहां कितने मिले करोना संक्रमित –
नैनीताल 29
अल्मोड़ा 11
बागेश्वर 7
चमोली 2
चम्पावत 1
देहरादून 8
पौड़ी 1
रुद्रप्रयाग 3
टिहरी 2
उधम सिंह नगर 1
उत्तरकाशी 1