क्रिकेट न्यूज़ – दो बार वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत का दावा खेल सकते हैं 2023 का वर्ल्ड कप !
दो बार वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे श्रीसंत का दावा खेल सकते हैं 2023 का वर्ल्ड कप !
7 साल से झेल रहे स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए जाने के बाद से बैन भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीशांत ने दावा किया है कि वह होने वाले 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्रिकेट टीम का हिस्सा हो सकते हैं !
साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप को जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे एस श्रीसंत ने दोनों फाइनल देश के लिए खेले।
उसके बाद आइपीएल में स्पॉट फिक्सिंग की वजह से उनका करियर तबाह हो गया
एस श्रीसंत को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने क्रिकेट से आजीवन बैन कर दिया था, लेकिन कोर्ट के चक्कर लगा लगाकर उन्होंने अपने बैन को कम करा लिया। सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बीसीसीआइ के लोकपाल ने एस श्रीसंत का आजीवन बैन सात साल तक कर दिया था, जो कि सितंबर 2020 में खत्म हो रहा है। इस बीच श्रीसंत भारतीय टीम में वापसी का सपना देख रहे हैं।
आपको बता दें कि एस श्रीशांत ने आखिरी मैच भारत के लिए खेला था तब उनकी उम्र 28 साल थी अब वह 37 साल के हो चुके हैं बावजूद इसके एस श्रीसंत ने दावा किया है कि वे 2023 का वर्ल्ड कप देश के लिए खेल सकते हैं, जो कि भारत में ही आयोजित होना है। एस श्रीसंत को अगस्त 2013 में बीसीसीआइ ने बैन किया था। 2015 में उन्होंने खुद पर लगे स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों को कबूल किया था। हाल ही में एस श्रीसंत को केरल की रणजी टीम में शामिल किया गया है।
एस श्रीशांत ने अब तक भारत के लिए
27 टेस्ट
53 वनडे
10 टी20
इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
एस श्रीसंत ने डेक्कन हेराल्ड से बात करते हुए कहा है
“मुझे अभी भी विश्वास है कि मैं 2023 विश्व कप में खेल सकता हूं। मेरा दृढ़ विश्वास है कि उन्होंने मुझे जो बातें सिखाईं, उनमें से एक थी, मुझे पक्षतावा करना है। मैं हमेशा अपने लक्ष्यों के साथ अवास्तविक था, जैसा कि अधिकांश एथलीटों के साथ होता। यदि आपके पास अवास्तविक लक्ष्य नहीं हैं, तो आप औसत दर्जे के हैं।”