पौड़ी पुलिस का कड़ा वार, 5 लाख की 116.6 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 1 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

पौड़ी पुलिस का कड़ा वार, 5 लाख की 116.6 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 1 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल द्वारा जनपद में नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार  विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार के नेतृत्व में थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा रिखणीखाल थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग थाना बैरियर पर बुलेरो पिकअप नo UK15CA1529 संदिग्ध लगने पर रोका गया तो मौके से वाहन में बैठे 03 व्यक्ति फरार हो गये। पुलिस टीम को शक होने पर वाहन की सघन चैकिंग की गयी तो वाहन में पीछे की तरफ पुलिस से बचने के लिये फ्लोर के नीचे वेल्डिंग कर के एक्स्ट्रा फ्लोर केबिन बना रखा था जिसकी तलाशी ली गयी तो केबिन में 13 प्लास्टिक के बैग जिसमें 116.665 किलोग्राम अवैध गांजा भरा हुआ था। जिसके चालक को गिरफ्तार कर थाना रिखणीखाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग उपरोक्त में 03 अभियुक्त वांछित है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु रू0 2,500/- ईनाम दिया गया।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पताः-*
राजेश काला पुत्र किशन दत्त काला, निवासी शिब्बूनगर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

*बरामद मालः-*
116.665 किलोग्राम गांजा (कीमत लगभग 05 लाख)
बुलेरो पिकअप (वाहन संख्या UK 15CA 1529)

*पंजीकृत अभियोगः-*
मु0अ0सं0- 02/2024, धारा 8/20/27/60 एनडीपीएस एक्ट

पुलिस टीमः-
1-उ0नि0 अरविन्द कुमार थानाध्यक्ष थाना रिखणीखाल।
2-अपर उप निरीक्षक हरीश चन्द्र थाना रिखणीखाल
3-हे0का0 235 ना0पु0 सुरजीत सिंह
4-का0 318 ना0पु0 कपूर सिंह
5-चालक मुकेश सिंह

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *