वोट चोरी के विरोध में कोटद्वार जिला कांग्रेस ने निकाला केंडिल मार्च

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के आह्वान एवं प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर भाजपा की केन्द्र सरकार की संरक्षता में चुनाव आयोग का वोट चोरी में संलिप्तता के विरोध में कांग्रेसियों ने सांय एकत्रित होकर कांग्रेस कार्यालय के करीब बारिश के बीच जोरदार प्रदर्शन और नारों के साथ केंडिल जलाकर विरोध दर्ज कराया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर जहां वोटों में गड़बड़ी कर रही हैं वहीं व्यापक स्तर पर वोट कटवा कर सत्ता में काबिज होती जा रही है, आज पूरे उत्तराखंड में जिला पंचायत एवं ब्लाक प्रमुख चुनावों में व्यापक स्तर पर गुंडागर्दी, सदस्यों एमका अपहरण और खरीद फरोख्त कर पदों पर काबिज होने का प्रयास कर रही है, जिसका ताजा उदाहरण बेतालघाट नैनीताल आदि जिलों में भाजपाइयों द्वारा पेश किया गया है।
कार्यक्रम में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रंजना रावत, बलबीर सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं, वीरेंद्र सिंह रावत, दलीप रावत, जयदेव प्रसाद भट्ट, लक्ष्मी चौहान, शीला भारती,रोहित रावत , देवेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, जावेद हुसैन, प्रदीप सिंह विमल बिष्ट, भारत रावत, त्रिभुवन सिंह, नरेंद्र सिंह नेगी, चंद्रमोहन सिंह रावत, पवेंद्र राजपूत, दीपक ठाकुर, हेमराज कुमार, विजय कुमार, मो.इकबाल, रवि कुमार, मो.स्वाले, विपिन सिंह आदि मौजूद थे।