लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कोटद्वार में किया गया बॉर्डर मीटिंग का आयोजन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर शुक्रवार को डॉ0 आशीष चौहान जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल की अध्यक्षता में श्वेता चौबे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, अपर जिलाधिकारी जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश बिनय कुमार सिंह की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आई0एच0एम0एस0 बी0एल रोड़ में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निम्न दिशा निर्देश निर्गत किये गयेः-
1. अन्तर्राज्यीय गोष्ठी में दोनों राज्यों के वांछितों, हिस्ट्रीशीटरों, जिला बदर अपराधियों, गैंग लीडर, लूट/डकैती करने वाले अपराधियों व अन्य अपराधियों की सूची आपस में एक दूसरे जनपदों को साझा की गयी। दोनों जनपदों के सम्बन्धित थाने इस प्रकार के अपराधियों की गिरफ्तारी/निगरानी जैसी कार्यवाही करने में सहयोग करेंगे ।
2. जनपद पौड़ी गढ़वाल का थाना कोटद्वार एवं कालागढ जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे होने के कारण कतिपय शस्त्र लाइसेन्स धारक जनपद पौड़ी में निवासरत है लेकिन उनके शस्त्र लाइसेन्स उत्तर प्रदेश राज्य के बने हैं इस प्रकार के सीमावर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले लाईसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र व उनके आर्म्स एम्युनेशन का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन जल्द से जल्द करें और अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित थाने के प्रभारी को सूचित करें जिससे कि सम्बन्धित के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
3. जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के 05 अन्तर्राज्यीय बैरियर है जिसमें कौड़िया, दिल्ली फार्म, स्नेह (पाखरौं), हनुमान मन्दिर व मीरापुर बैरियरों पर चैकिंग प्रारम्भ की जाये तथा जाफराबाद एवं दिल्ली फार्म उत्तर प्रदेश के अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं है उन बैरियरों पर तत्काल सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जाने हेतु कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया ।
4. अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर समय-समय पर तथा स्थान बदल-बदलकर संयुक्त चैकिंग की जायेगी जिससे कि अवैध शराब के संचरण तथा अपराधियों के आवागमन पर अंकुश लगाया जा सके ।
5. दोनों राज्यों के अधिकारियों एवं सीमावर्ती बैरियरों पर स्थापित कार्मिकों को सूचना आदान प्रदान करने हेतु व्हाट्एप ग्रुप बनाया गया है जिससे लाभप्रद सूचनाओं पर कार्यवाही समय रहते हुये सुनिश्चित की जाये ।
6. संयुक्त रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी कर कॉम्बिंग व दबिश दी जाये जिससे कि अवैध शराब के निष्कर्षण / मादक पदार्थों के तस्करी करने वाले अपराधियों की अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखने के साथ ही मादक पदार्थों के संचरण पर अंकुश लगाया जा सके ।
7. गोष्ठी में दोनों राज्यों के उपस्थित अधिकारियों द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निर्विघ्न / पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु हरसम्भव सहयोग देने का संकल्प लिया गया ।
उक्त गोष्ठी में ईलागिरी अपर जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल, जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, सोहन सिंह उपजिलाधिकारी कोटद्वार, राज बहादुर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद उ0प्र0, राकेश वशिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक चुनाव सैल जनपद बिजनौर उ0प्र0, सार्थक चावला तहसीलदार नजीबाबाद उत्तर प्रदेश, राजेन्द्र सिंह पुण्डीर प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद उ0प्र0, मणिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार, अमरजीत सिंह थानाध्यक्ष कालागढ़, बबलू सिंह थाना नगीना देहात बिजनौर उ0प्र0, उ0नि0 दीपक पंवार प्रभारी पुलिस चौकी कलालघाटी कोतवाली कोटद्वार, उ0नि0 प्रमोद कुमार कोतवाली कोटद्वार आदि आधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।