‘क्लस्टर विद्यालयों’ को पर्वतीय अंचलों की भौगोलिक परस्थिति के विपरीत खोले जाने का कांग्रेस ने किया विरोध

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। बुधवार को कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखंड में प्रस्तावित ‘क्लस्टर विद्यालय’ पर्वतीय अंचलों की भौगोलिक परस्थिति के विपरीत खोले जाने और लचर शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लेकर महामहिम राज्यपाल को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश सरकार की क्लस्टर विद्यालय खोलने से कई विद्यालय जहां बन्द की स्थिति में होंगे और शिक्षकों के समायोजन से पदों की छटनी होनी भी सुनिश्चित है, वहीं पैदल विद्यालयों तक पहुंचने वाले छात्र छात्राओं का क्लस्टर विद्यालयों तक पहुंचने से जहां पैदल दूरी बढ़ेगी और हिंसक जानवरों से खतरे के चलते अभिभावक, जनता बच्चों की सुरक्षा और गुणवत्ता परक शिक्षा के अभाव चलते पलायन के लिए मजबूर होंगे, इसीलिए पर्वतीय अंचलों में क्लस्टर विद्यालय व्यवस्था ‘शिक्षा का अधिकार’ के अधिनियम 2009 एवं जनहितों के प्रतिकूल होगा।
दूसरी मांग में कहा गया कि प्रदेश में अधिकांश विद्यालय प्रधानाचार्य एवं महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक विहीन होने से शैक्षिक परिवेश पर प्रतिकूल प्रभाव के चलते अभिभावक एवं जनता पलायन के लिए बाध्य हो रही है । इसलिए प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नतियां एवं शिक्षकों के रिक्त पदों पर शिक्षित बेरोजगार नौजवानों को नियमित नियुक्ति प्रदान करने के साथ ही वर्षों से संविदा एवं गेस्ट टीचर पदों कार्यरत शिक्षकों के बिनिनियमित करने की राजाज्ञा निर्गत की जाय।
एक अन्य मांग में कहा गया कि प्रदेश के अधिसंख्य विभागों में कार्मिकों एवं अधिकारियों के हजारों सृजित पद खाली पड़े हैं, जिससे जनता आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, उनपर अहर्य बेरोजगारों को नियमित नियुक्तियां प्रदान करने के साथ ही अधिकारियों की पदोन्नति के लिए शिथिलीकरण की राजाज्ञा अमल में लाई जाय।
महामहिम राज्यपाल महोदय से विवरणित मुद्दों के निस्तारण के लिए प्रदेश सरकार को निर्देषित करने का निवेदन किया गया है । अन्यत: की स्थिति में कांग्रेस पार्टी आंदोलनात्मक कार्यक्रम के किए बाध्य होगी।
जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में प्रदर्शन के साथ SDM को मिले प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती रंजना रावत (पूर्व मेयर प्रत्याशी कांग्रेस) बलबीर सिंह रावत, बीरेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं, प्रेम सिंह पायल, भारत सिंह नेगी, चन्द्र मो सिंह असवाल, दलीप सिंह रावत, लक्ष्मी चौहान, शीला भारती, गोकुल सिंह नेगी, योगंबर सिंह, प्रदीप नेगी, महावीर सिंह नेगी, जावेद हुसैन, विनय मैदान नेगी, जावेद कुरैशी , नरेन्द्र सिंह नेगी, जयदेव प्रसाद, दीपक ठाकुर, साधना रावत, सुनीता नेगी, ज्योति, सारिका नेगी, रूपा, आशा देवी, हेमराज, नासिर अहमद आदि सैकड़ो कांग्रेसी सम्मिलित थे।