अम्बेडकर पर दिए बयान से उत्तेजित कांग्रेसियों ने फूँका पुतला
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की अगुआई में कांग्रेसी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में दिए गए बयान कि “अम्बेडकर का नाम रटने से अच्छा भगवान का नाम रटोगे तो 07 पीढ़ियों का उद्धार हो जाएगा” के विरोध में जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में एकत्रित होकर प्रदर्शन के साथ तहसील चौक पहुंचे और भाजपा केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने सत्ता के मद में चूर होकर शोषण के खिलाफ और दलितोद्धार की सबसे बड़ी आवाज बाबा साहब डा भीमराव अंबेडकर के खिलाफ बयान देकर जहां अपनी हीनभावना का परिचय दिया वहीं बीजेपी और आर एस एस की दलित एवं संविधान विरोधी होने का परिचय दिया। आज वंचित समाज के असली भगवान डा भीमराव अंबेडकर हैं, जिन्होंने उन्हें संविधान रूपी सुरक्षा कवच दिया।
आज के प्रदर्शन में सुधा असवाल (महानगर अध्यक्ष) रमेश चंद्र खंतवाल, बीरेंद्र सिंह रावत, बलबीर सिंह रावत (उपाध्यक्ष) रंजना रावत (पूर्व प्रदेश महामंत्री) शहनाज शम्सी (प्रदेश सचिव) सूरबीर सिंह खेतवाल (सैनिक प्र) मो स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्र) नईम अहमद (पूर्व पार्षद) प्रवेश रावत, महावीर सिंह नेगी एवं मनोज रावत (मण्डल अध्यक्ष) गोकुल सिंह नेगी, दिनेश चौधरी, कृपाल सिंह नेगी, जावेद, विनोद नेगी, राम सिंह रावत, राजीव जखमोला, शाहनवाज, खुर्शीद, राम सिंह रावत, जावेद कुरैशी, चंद्रमोहन रावत, नरेंद्र प्रधान, आशाराम, विनोद रावत, मनोज रावत, अनिल नेगी, हरीश नेगी आदि सम्मिलित थे।