खो-खो प्रतियोगिता के दोनों वर्गों का विजेता बना ब्लू हाउस
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। निम्बूचौड़ स्थित क्रैडल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल सप्ताह के तीसरे दिन विभिन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं की शुरुआत बैडमिंटन एवं खो-खो से की गयी। इस अवसर पर प्रबंधक श्रीमती रेणुका गुसाईं , प्रधानाचार्या श्रीमती लता बिष्ट एवं राजीव गुसाई द्वारा खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
जूनियर कैरम एकल बालिका वर्ग में क्रमशः प्रियांशी, नित्या एवं इशिता प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।
जूनियर कैरम एकल बालक वर्ग में क्रमशः समर्थ, रुद्रांश एवं आदित्य प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।
सीनियर कैरम एकल बालिका वर्ग में क्रमशः पूजा, निधि एवं अनुष्का प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।
सीनियर कैरम डबल्स बालिका वर्ग में सिमरन राणा व आशी प्रथम अनन्या-कनक द्वितीय मानसी व प्रिया रावत तृतीय रहे।
सीनियर कैरम एकल बालक वर्ग में क्रमशः मयंक, प्रिंस एवं साहिल प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।
सीनियर कैरम डबल्स बालक वर्ग में अभिजीत व अर्णव प्रथम दुर्गेश व वरुण द्वितीय विराट व आयुष तृतीय रहे।
सीनियर शतरंज एकल बालिका वर्ग में क्रमशः जानवी, खुशी एवं सिमरन प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।
सीनियर शतरंज एकल बालक वर्ग में क्रमशः लविश, श्रेयश एवं शाश्वत प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।
बैडमिंटन सीनियर सिंगल्स बालिका वर्ग में क्रमशः महक एवं मानसी प्रथम व द्वितीय रहे।
बैडमिंटन सीनियर डबल्स बालिका वर्ग में क्रमशः उर्मिला एवं प्रियांशी प्रथम व आकृति एवं प्रिया रावत द्वितीय रहे।
बैडमिंटन सीनियर डबल्स बालक वर्ग में क्रमशः आशुतोष एवं प्रणत प्रथम व अविनव एवं विराट कुमार द्वितीय रहे।
बैडमिंटन जूनियर डबल्स बालिका वर्ग में प्रियांशी एवं पार्थवी प्रथम व नित्या एवं निहारिका द्वितीय रहे।
बैडमिंटन जूनियर डबल्स बालक वर्ग में क्रमशः शिवांश एवं शक्षम घनशाला प्रथम व मनन एवं श्रेयश द्वितीय रहे।
खो-खो सीनियर बालक वर्ग में क्रमशः ब्ल्यू हाउस प्रथम, येलो हाउस द्वितीय एवं ग्रीन हाउस तृतीय रहे।
खो- खो सीनियर बालिका वर्ग में क्रमशः ब्ल्यू हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय एवं येलो हाउस तृतीय रहे।