कबड्डी जुनियर बालक वर्ग का विजेता बना ब्लू हाउस
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। निम्बूचौड़ स्थित क्रैडल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल सप्ताह के चौथे दिन विभिन प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं की शुरुआत कबड्डी से की गयी। इस अवसर पर प्रबंधक श्रीमती रेणुका गुसाईं , प्रधानाचार्या श्रीमती लता बिष्ट एवं राजीव गुसाई द्वारा खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
कबड्डी सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम ब्ल्यू हाउस, द्वितीय रेड हाउस व तृतीय येलो हाउस रहा। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग में प्रथम ग्रीन हाउस, द्वितीय ब्ल्यू हाउस व तृतीय येलो हाउस रहा। कबड्डी जुनियर बालिका वर्ग में प्रथम येलो हाउस, द्वितीय ब्ल्यू हाउस व तृतीय ग्रीन हाउस रहा। कबड्डी जुनियर बालक वर्ग में प्रथम ब्ल्यू हाउस, द्वितीय येलो हाउस व तृतीय ग्रीन हाउस रहा। खो -खो जूनियर बालक वर्ग में प्रथम ब्ल्यू हाउस, द्वितीय ग्रीन हाउस व तृतीय रेड हाउस रहा। वही खो-खो जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम ब्ल्यू हाउस, द्वितीय रेड हाउस व तृतीय येलो हाउस रहा।
बालीबाल सीनियर बालक वर्ग में प्रथम ब्ल्यू हाउस, द्वितीय येलो हाउस व तृतीय रेड हाउस रहा।
शॉट पुट सीनियर बालिका वर्ग में क्रमशः प्रिया नेगी, अलका एवं प्रिया रावत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। शॉट पुट सीनियर बालक वर्ग में क्रमशः आदित्य इष्टवाल, आदर्श एवं अभय प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। चक्का फेंक सीनियर बालिका वर्ग में क्रमशः प्रिया नेगी, आकृति एवं अलका प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। चक्का फेंक सीनियर बालक वर्ग में क्रमशः आदर्श, उत्कर्ष एवं प्रिंस प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।