रोटरी क्लब द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हुई 327 मरीजों की जांच

रोटरी क्लब द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हुई 327 मरीजों की जांच

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सम्पन्न हुआ जिसमे 327 मरीजो की जांच कर उन्हे रोग के सम्बन्ध मे उचित परामर्श दिया ।
उमरावनगर पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विघा मन्दिर इण्टर कालेज मे आयोजित उक्त शिविर का शुभारंभ मैक्स हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विभाग की डायरेक्टर प्रीति शर्मा ने किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के समय मे आधुनिक जीवन शैली व तनाव के कारण ह्रदय की बीमारी बढ़ रही है तथा गर्दन,रीढ़ व नसों की बीमारी भी अत्यधिक बढ़ रही है।इससे बचने के लिए नियमित व्यायाम करे तथा खान पान का ध्यान रखे। तनाव से बचे ।
रोटरी अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने सभी अतिथि डॉक्टर्स का स्वागत करते हुए कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा समय समय पर लगने वाले इन स्वास्थ्य शिविरो का लाभ उठाना चाहिए । शिविर का संचालन विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर ने किया ।
शिविर मे डाॅ प्रीति शर्मा, डाॅ दृष्टि गुप्ता ,डाॅ अक्षय गुप्ता ने कुल 327 मरीजो की जांच कर उचित परामर्श दिया । शिविर मे ह्रदय रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग व जनरल सम्बन्धित बीमारियो की जांच की गयी । शिविर मे रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व इ ○सी○जी ○(केवल डॉक्टर परामर्श पर) ,बी एम डी टेस्ट की जांच की गई।
शिविर मे शिविर कॉर्डिनेटर हिमांशु सैनी ,प्रकाश , अर्चना, प्रशान्त, यन्वी, तनिशा इत्यादि का सहयोग रहा ।
शिविर मे डा• विजय मैठानी के सहयोग से दवाइयाॅ भी वितरित की गयी तथा इन्ट्रेक्ट क्लब,रोहित अग्रवाल सरस्वती विघा मन्दिर इण्टर कालेज उमरावनगर का भी सहयोग रहा।
इस अवसर पर अध्यक्ष गुरूबचन सिंह , सचिव डी पी सिंह, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, संयोजक विजय कुमार माहेश्वरी,ज्योति स्वरूप उपाध्याय, अमित अग्रवाल, गोपाल बसंल, वाई पी गिलरा, विपिन बक्शी, ऋषि ऐरन,दिनेश चन्द्र, प्रतिभा गुप्ता ,विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, अनीता गिलरा , लतिका गोयल,इन्ट्रेक्ट क्लब की अध्यक्ष हिमानी कुकरेती, सचिव राधिका सुन्दरीयाल, अंकित तड़ियाल,मोहित नेगी इत्यादि रोटरी सदस्यो , इन्ट्रेक्ट क्लब सदस्यो का सहयोग रहा।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!