कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव में हुआ किरायेदार पर जानलेवा हमला, हमलावर गिरफ्तार

कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव में हुआ किरायेदार पर जानलेवा हमला, हमलावर गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शनिवार को वादी अख्तर निवासी-लकड़ी पड़ाव कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर लिखित तहरीर दी जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि दिनांक 21.02.2025 रात्रि के समय उसके किरायेदार इमरान को आदिल व नसीम नाम के दो व्यक्तियों द्वारा जानलेवा हमला कर इमरान को घायल कर दिया जिसे बेस अस्पताल कोटद्वार लेकर जाया गया जहां इमरान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। इस आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0-65/25 धारा-109 बी.एन.एस पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों के क्रम मे पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए की गहन छानबीन की गयी। जसमें पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना को अंजाम देने वाले नामजद अभियुक्त आदिल,निवासी-झूला बस्ती कोटद्वार को दिनांक 22.02.2025 को रेलवे स्टेशन कोटद्वार के पास से रात्रि के समय गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर को भी बरामद कर दिया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-65/25, धारा- 109 बीएनएस।

*नाम पता अभियुक्त*
आदिल पुत्र हनीफ, निवासी- झूला बस्ती कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल।

*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक  राजविक्रम सिंह
2. मुख्य आरक्षी करण यादव
3. आरक्षी देवराज तोमर।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!