कांग्रेसियों ने लैंसडौन, नैनीडांडा व दुगड्डा में फूंका वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान के क्रम में जिलाध्यक्ष बिनोद डबराल के निर्देशानुसार सांगठनिक जनपद कोटद्वार के अंतर्गत सभी ब्लाक एवं नगर मुख्यालयों में प्रदेश सरकार में वित्तमंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में पर्वतीय /उत्तराखंडी समाज क भाजपा सरकार एवं मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल का पुतला दहन किया।
बिकास खंड एवं नगर मुख्यालयों वक्ताओं ने एक स्वर में कहते नज़र आए कि वेंसे तो किसी भी समाज के साथ अभद्रता, गाली गलौज करना सभ्य समाज के आचरण के विरुद्ध है, लेकिन एक जिम्मेदार पद पर आसीन व्यक्ति के द्वारा जो कि जन्मजात उत्तराखंडी है, विधान सभा में खुलेआम अभद्रता और गालीगलोज देने से देश भर में उत्तराखण्डियों को शर्मसार किया है। इससे पूर्व भी प्रेमचंद्र अग्रवाल सड़क पर मारपीट करते हुए नजर आए हैं।
1 -लैंसडौन — नगराध्यक्ष गंभीर सिंह रावत एवं जिला महामंत्री महिपाल सिंह रावत के नेतृत्व में प्रेमचन्द अग्रवाल का पुतला दहन किया इनमें शौरभ रावत (विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस) सलीम अहमद, रोशनलाल, दानिश, शौरव अग्रवाल, संजू कन्नौजिया, महमूद आलम आदि सम्मिलित थे।
2 – नैनीडांडा – धुमाकोट में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष मनीष सुंदरियाल के नेतृत्व में ब्लाक पदाधिकारियों में नारे बाज़ी के साथ पुतला दहन किया।
3 – दुगड्डा- चौराहे पर कांग्रेस नगराध्यक्ष रितेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रेम चंद्र अग्रवाल के खिलाफ नारेवाजी के साथ इनमें बिमल बिष्ट (ब्लाक अध्यक्ष दुगड्डा) हरेंद्र रावत, बलवंत भंडारी, शमी चढ्ढा, मुन्ना लाल, राजू, विपिन गर्ग, जितेंद्र और गोबिंद आदि सम्मिलित थे।
इसके अलावा बिथ्याणी (यमकेश्वर) कांडाखाल (द्वारीखाल) स्वर्गाश्रम आदि ब्लाक एवं नगर मुख्यालयों में कांग्रेसियों प्रदर्शन एवं मीटिंग आयोजित की।