क्रेडल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ संपन्न, विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। निम्बूचौड़ स्थित क्रेडल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बुधवार देर शाम को धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रबंधक रेणुका गोसाई, कर्नल गोसाई, राजीव गोसाई, मुख्य अतिथि, खंड शिक्षा अधिकारी, दुगड्डा, अमित कुमार चंद व निजी स्कूल कल्याण समिति के अध्यक्ष अजय पाल सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने सरस्वती व गणेश वंदना से की। अतिथियों के स्वागत में कक्षा तीन के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इसके उपरांत विद्यालय की प्रबंधक रेणुका गोसाई ने विद्यालय की वर्ष भर की गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। बताया कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए वर्ष भर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। जिनमे योग, ध्यान, बैंड प्रशिक्षण, क्राफ्ट, रंगोली व खेल आदि शामिल हैं। बताया कि इसके अलावा प्ले ग्रुप और नर्सरी में बच्चों को हर प्रकार की अधिगम सामग्री उपलब्ध कराई जाती है जिनसे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
नियमित विषयों के अलावा अन्य पुस्तकों के अध्ययन के लिए विद्यालय में पुस्तकालय भी मौज़ूद है। जिसमें नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन होता है। विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए विद्यालय में सुसज्जित कंप्यूटर लैब भी मौजूद है। जिसमें नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन किया जाता है।
इसके बाद विद्यार्थियों ने मार्च पास व बैंड की धुनों से अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों ने लोकगीत से लेकर आधुनिक गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
विद्यार्थियों द्वारा रामायण का आयोजन अभिभावकों के आकर्षण का केंद्र रहा।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अमित कुमार चंद ने विद्यार्थियों द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह भी अपने बच्चों पर घर पर ध्यान दें। कहा कि आज नशा एक चुनौती बना हुआ है जिससे किशोरवस्था के बच्चों को बचाये जाने की आवश्यकता है।
इसके बाद विद्यार्थियों ने योग नृत्य, पंजाबी नृत्य, सोशियल मीडिया के दुष्प्रभाव व जीरो के प्रभाव पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का समापन होली गीत द्वारा किया गया जिस पर मौजूद दर्शक भी होली के रंग में झूमते नज़र आये।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।