अनिल बलूनी एवं ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार बेस अस्पताल में नवीन ICU एवं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का किया उद्घाटन

अनिल बलूनी एवं ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार बेस अस्पताल में नवीन ICU एवं प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का किया उद्घाटन

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार की क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज कोटद्वार स्थित बेस अस्पताल का दौरा किया और वहां संचालित जन औषधि केंद्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ गढ़वाल सांसद श्री अनिल बलूनी भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, मरीजों की देखभाल और औषधियों की सुचारु आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन औषधि केंद्र की सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जाए ताकि आमजन को किफायती दरों पर दवाइयां उपलब्ध हो सकें।

इस अवसर पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने बेस अस्पताल में नवीन ICU (गहन चिकित्सा इकाई) का उद्घाटन किया। यह ICU सुविधा सांसद अनिल बलूनी द्वारा राज्यसभा सांसद रहते हुए दी गई थी, जो अब पूर्ण रूप से जनता को समर्पित कर दी गई है। इस नई सुविधा से गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार मिलेगा और उन्हें रेफर किए बिना स्थानीय स्तर पर ही उच्च चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष एवं गढ़वाल सांसद ने बेस अस्पताल में “जय दुर्गा सामाजिक कल्याण संस्था” द्वारा संचालित मरीजों के तिमारदारों के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था का भी जायजा लिया और कुछ लोगों को अपने हाथों से भोजन का वितरण भी किया। उन्होंने संस्था के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की और स्वयं सेवा देकर मरीजों के परिजनों की सहायता की।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा कि वह क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को निरंतर बेहतर बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में कोटद्वार में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा।

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने भी कहा कि वे उत्तराखंड की जनता के लिए हमेशा समर्पित रहेंगे और क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु निरंतर कार्य करते रहेंगे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!