उत्तराखण्ड वन विकास निगम कर्मचारी संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

उत्तराखण्ड वन विकास निगम कर्मचारी संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। बुधवार को उत्तराखण्ड वन विकास निगम कर्मचारी संघ की प्रान्तीय, क्षेत्रीय एवं प्रभागीय कमेटी के सदस्यों ने सुमन कोटनाला, निवर्तमान मण्डी समिति अध्यक्ष, कोटद्वार एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में माननीय विधान सभा अध्यक्षा एवं विधायक कोटद्वार श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण से उनके निवास पर मुलाकात की। मुलाकात में कर्मचारी संघ के संरक्षक बी०एस०रावत, प्रान्तीय अध्यक्ष  टी०एस०बिष्ट एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष गढ़वाल बृजमोहन कन्याल द्वारा माननीय अध्यक्षा को वन विकास निगम की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुये मांग पत्र सौंपा गया।

माननीय अध्यक्षा द्वारा सभी मांगों पर अपनी सहमति जताई व त्वरित गति से समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिलाया। माननीय अध्यक्षा के साथ वार्ता में शामिल उत्तराखण्ड वन विकास निगम कर्मचारी संघ के दिवाकर शाही प्रान्तीय उपमहामंत्री,  राजेन्द्र सिंह राणा मीडिया प्रभारी,  हरीश नौडियाल प्रान्तीय संगठन मंत्री,  रविन्द्र सिंह चौहान क्षेत्रीय मंत्री, नेहा बडथवाल प्रभागीय अध्यक्ष कोटद्वार, अनिल रावत प्रभागीय अध्यक्ष पौड़ी, सैयद जुबैर प्रभागीय मंत्री,  राजवीर चौधरी,  राहुल वेदवाल,  सुशीला लखेड़ा, श्रीमती ललिता नेगी, मनोज कुमार, अंकुर,  विवेक चौधरी, राजकुमार आदि उपस्थित थे। वार्ता सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। 

 

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!