कांग्रेसियों ने ‘कारगिल विजय दिवस’ पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शनिवार को कांग्रेसियों ने ‘कारगिल विजय दिवस’ पर कारगिल युद्ध में विजयश्री दिलाने वाले जाबाज सैनिकों को नमन कर युद्ध में शहीद सैनिकों के चित्र पर माल्यार्पण कर सृद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन भारतीय सेना के जांबाजों ने मई से जुलाई 1999 तक चले कारगिल युद्ध में कारगिल पहाड़ियों को पाकिस्तानी सेना के कब्जे से मुक्त कराकर दुश्मन सैनिकों को खदेड़ दिया और विजयश्री प्राप्त की। आज हम बीर सैनिकों को जहां गर्व से नमन कर रहे हैं, वहीं अपने प्राणों को न्योछावर कर वीरगती को प्राप्त करने वाले शहीद सैनिकों को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, सैनिकों का सर्वोच्च बलिदान आज सभी राष्ट्र निर्माण कार्य लगे लोगों के लिए प्रेरणास्पद है।
आज कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रंजना रावत, शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल ( प्रदेश उपाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ ) शूरवीर खेतवाल (जिला कार्यकारी अध्यक्ष SC प्रकोष्ठ ) रणबीर सिंह रावत (सेवा नि.आन.कै ) गिरीश सिंह नेगी (सेवा नि. कमांडेंट CRPF) कै. रमेश चन्द्र खंतवाल, बलबीर सिंह रावत,दलीप रावत, लक्ष्मी चौहान ( वरिष्ठ उपा ) प्रेम चंद्र सिंह रावत, देवेन्द्र सिंह नेगी, मनवर सिंह रावत, अलम सिंह रावत, प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, चंद्रमोहन सिंह रावत, मनोज बिष्ट (जिला प्रवक्ता) प्रदीप नेगी, जावेद कुरैशी, महाबीर सिंह नेगी (मंडल अध्यक्ष ) जावेद हुसैन ( मीडिया प्रभारी ) दिलवर सिंह, त्रिभुवन सिंह आदि सम्मिलित थे।
इस अवसर पर गिरीश सिंह नेगी (सेवा नि कमांडेंट CRPF) एवं कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष SC प्रकोष्ठ शुरबीर सिंह खेतवाल का स्वागत किया गया।